
लखनपुर। प्रशासनिक दावों के बीच सरगुजा जिले के कई बसाहट आज भी बिजली,सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर है।लखनपुर विकासखंड के ग्राम सकरिया का आश्रित ग्राम बेंदोखोरा भी ऐसा ही एक गांव हैं। यहां बिजली ,सड़क कुछ भी नहीं है। इसी बस्ती में शराब के नशे में पोते ने दादी पर प्राणघातक हमला कर दिया। महिला को अस्पताल तक ले जाने स्वजन को टार्च की रोशनी में लगभग एक किलोमीटर तक कावड़ के समान ढोकर ले जाना पड़ा। नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में चिकित्सक भी नहीं थे। महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया बेंदोखोरा में सोमवार की रात शराब के नशे में अमरेश ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग दादी भोदी बाई पर लकड़ी से प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया। बिजली और सड़क के अभाव में स्वजन के द्वारा अंधेरे में टार्च की रोशनी में ढोकर घायल बुजुर्ग महिला को लगभग एक किलोमीटर चलकर सड़क तक लाया गया। एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर निजी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी चिकित्सक नदारत रहे। स्वजन के द्वारा उपचार हेतु रात्रि कालीन चिकित्सक को फोन किया गया। आरोप है कि चिकित्सक के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। घायल बुजुर्ग महिला की स्थिति को देखते हुए स्वजन के द्वारा आनन फ़ानन में निजी वाहन किराया कर उपचार हेतु अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया है। जहां महिला का उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी। ग्राम पटकुरा में विगत माह पूर्व सड़क के भाव में ग्रामीणों के द्वारा खाट पर शव ले जाने का वीडियो सामने आया था। विगत दिनों पूर्व सड़क के खस्ताहाल को लेकर ग्राम कुन्नी में ग्रामीणों के द्वारा विधायक के काफिला को रुकवा कर सड़क निर्माण कराने मांग की गई थी। जिसके बाद सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया।