वाशिंगटन, 0५ दिसम्बर ।
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के पार पहुंच गई है। गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत में 5.9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 1,01,438.9 डॉलर प्रति बिटकॉइन के स्तर पर पहुंच गई है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के चलते निवेशक क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर खासे उत्साहित हैं। यही वजह है कि बिटकॉइन की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टो करेंसी समर्थक माना जाता है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप सरकार में क्रिप्टो के लिहाज से बेहतर रेगुलेटरी माहौल बन सकता है।
ट्रंप ने अपनी सरकार में पॉल एटकिंस को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। एटकिंस को क्रिप्टो करेंसी का बड़ा समर्थक माना जाता है। ये भी एक वजह है कि पॉल एटकिंस की नियुक्ति से क्रिप्टो बाजार उत्साहित है और निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी से संबंधित रेगुलेशन कुछ आसान और बेहतर बनाया जाएगा।