कोरबा। मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। ग्राम पंचायत सरपंच और सचिवों योजना के तहत स्वीकृत राशि का आहरण तो कर लिया, मगर विकास कार्यों को या तो शुरू ही नहीं किया या तो अधूरा ही छोड़ दिया है। अब ऐसे सरपंच और सचिवों से राशि की वसूली करने प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गबन की गई राशि की रिकवरी को लेकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। पूर्व में कोरबा और करतला जनपद पंचायत के अन्तर्गत 40 से अधिक सरपंच और सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। अब पुन: करतला जनपद पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को वसूली नोटिस जारी किया है।ग्राम पंचायत चांपा के सरपंच सचिव ने रंगमंच निर्माण के लिए स्वीकृत 2 लाख में से 1लाख का आहरण कर लिया। किंतु भुगतान होने पर भी उनके द्वारा आज पर्यन्त कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। कार्यों को 1 सप्ताह में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में धारा 92 के प्रावधान अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। इसी तरह ग्राम पंचायत गुमिया के सरपंच सचिव सहित जनपद उपअभियंता एसके नायर को नोटिस जारी किया गया है। जिन्होंने सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत 2 लाख 28 हजार का आहरण कर लिया है। समीक्षा बैठक में कार्य पूर्ण होना बताया गया। लेकिन आज दिनांक तक मूल्यांकन कर सीसी जारी नहीं किया गया है, ग्राम पंचायत सुखरी खुर्द के सरंपच सचिव व उपअभियंता गुलजार सिंह मरावी को नवीन पंचायत भवन निर्माण के अंतिम मूल्यांकन व सीसी जारी करने कहा गया है। ग्राम पंचायत में नवीन पंचायत भवन के लिए पांच लाख की राशि प्रदान की जा चुकी है। ग्राम पंचायत पचपेड़ी के सरपंच सचिव द्वारा नवीन पंचायत भवन के लिए स्वीकृत पंाच लाख में से चार लाख का आहरण करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत कनकी के सरपंच सचिव ने सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 28 हजार में से 90 हजार का आहरण कर लिया है। जिन्होंने भी कार्य पूर्ण नहीं किया है। ग्राम पंचायत करतला सरंपच व सचिव ने सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत 5 लाख 20 हजार में से 2 लाख आहरण कर लिया है। ग्राम पंचायत खरवानी सरपंच सचिव ने नाली निर्माण के लिए दो कार्यो के लिए स्वीकृत 1 लाख 97 हजार 600 में से 50 हजार का आहरण किया है। ग्राम पंचायत कराईनारा सरपंच सचिव ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 6 लाख 50 हजार में से 3 लाख 25 हजार का आहरण कर लिया है। लेकिन काम अपूर्ण है। इसी तरह ग्राम पंचायत गुमिया सरपंच सचिव और उपअभियंता एकता राठौर को नोटिस जारी किया गया है। नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 5 लाख का पूर्ण आहरण करने के बाद भी अंतिम मूल्यांकन व सीसी जारी नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत खरवानी सरपंच सचिव ने नाली निर्माण के दो कार्यो के लिए 1 लाख 97 हजार 600 में से 50 हजार का आहरण कर लिया है। ग्राम पंचायत तुमान सरपंच सचिव ने निर्मला घाट व मुक्तिधाम शेड निर्माण के दो कार्यो के लिए कुल 12 लाख 18 हजार रूपए स्वीकृत राशि में से 4 लाख 87 हजार 200 रूपए का आहरण कर लिया गया है। भुगतान के बाद भी कार्य नहीं कराया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सुखरीखुर्द में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 6 लाख में से 2लाख 50 हजार का आहरण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत सुखरीकला में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण के लिए स्वीकृत 7 लाख में से 5 लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत कर्रापाली में मुक्तिधाम निर्माण के लिए स्वीकृत 4 लाख 79 हजार में से 2 लाख , ग्राम पंचायत बुढिय़ापाली में सीसी रोड निर्माण में स्वीकृत 5 लाख 20 हजार में से 2 लाख , ग्राम पंचायत तुमान में निर्मला घाट निर्माण व दो मुक्तिधाम शेड निर्माण के लिए 12 लाख 18 हजार स्वीकृत राशि में से 4 लाख 87 हजार 200 रूपए में से आहरण करने के बाद भी काम नहीं कराया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत करतला में सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत 7 लाख 80 हजार में से 3 लाख रूपए का आहरण कर लिया गया है। सरपंच सचिवों को कार्यो को 1 सप्ताह में पूर्ण कर पूर्णत: प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा उनके खिलाफ वसूली की कार्यवाई की जाएगी।