
चरचा कालरी। कोरिया जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हजारों की आबादी वाले शहरी क्षेत्र नगर पालिका शिवपुर चर्चा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद बदहाल स्थिति में है प्रदेश में बिना डॉक्टर के संचालित होने वाले अपने आप में अनूठे चिकित्सालय की उपलब्धि नगर पालिका शिवपुर चर्चा को जाती है और इसका पूरा श्रेय यहां के अद्भुत जनप्रतिनिधियों विकास पुरुषों को है। विगत लगभग आठ महीना से नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 6 स्थित शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं है जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही हैं और उन्हें इलाज के लिए 12 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है इस वजह से गरीब नागरिकों को आर्थिक क्षति पहुंचती है साथ में परेशानी भी होती है चिकित्सक न होने की वजह से महिलाओं की डिलीवरी भी बंद हो गई जबकि पूर्व में चिकित्सालय में पदस्थ योग्य नसों के द्वारा अल्प समय में दर्जनों महिलाओं का सफल डिलीवरी कराई गई थी पूर्व में कुछ दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डॉक्टर रखा गया था बाद में उसे भी हटा दिया गया तब से यह शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र बिना चिकित्सक के संचालित हो रहा है कागजी आंकड़ों में उपलब्धि दिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा दिखावे के लिए चिकित्सालय संचालन दिखाया जा रहा है बिना चिकित्सक के चल रहे चिकित्सालय में मात्र दो नर्स हैं इन दोनों के अतिरिक्त कोई भी तीसरा कर्मचारी नहीं है नर्स झाड़ू भी लगाती हैं सफाई भी करती हैं और आने वाले मरीजों के ताने भी सुनती हैं शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जब यह पता चलता है यहां डॉक्टर ही नहीं है और उनकी जांच नहीं हो पाएगी तब अपना गुस्सा नसों के ऊपर उतारते हैं और कहते हैं कि जब इलाज नहीं करना तो चिकित्सालय बंद क्यों नहीं कर देते चिकित्सालय में पदस्थ नसों की मजबूरी है कि उन्हें क्षमता से अधिक काम करने के बावजूद लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं चिकित्सालय में दवाइयां तो उपलब्ध है किंतु नसों की मजबूरी है कि वह अपने कार्यक्षेत्र से बढ़कर किसी को दवाई नहीं दे सकते पालिका क्षेत्र में सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं किंतु पालिका क्षेत्र में स्थित एकमात्र शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र मे व्याप्त बदहाली उन्हें खुली नजरों से भी नजर नहीं आती सत्ताधारी दल के नुमाइंदों के द्वारा तीन म महीने पूर्व घोषणा की गई थी कि विधायक की पहल से वार्ड क्रमांक 9 व वार्ड क्रमांक 5 में हमर क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या बढ़कर 20 कर दी जाएगी जिससे क्षेत्र वासियों को सहज व सरल रूप में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय नागरिकों को स मिल सकेगी किंतु उनकी यह घोषणा सिर्फ शेखचिल्ली के हसीन सपनों की तरह दिवा स्वप्न बंद कर रह गई आज तक चिकित्सालय में ना तो डॉक्टर की स्थापना हुई और नहीं हमर क्लीनिक की शुरुआत जिससे क्षेत्रवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कहते हैं कि विपक्ष यदि मुखर हो तो विकास को गति मिलती है किंतु चर्चा कालरी क्षेत्र में जनहित के मामले में विपक्ष की भूमिका और भी नकारा नजर आ रही है अप्रत्यक्ष रूप से यह कहा जाए कि उन्हें चर्चा के विकास से कोई सरोकार नहीं तो यह कहना ज्यादा उचित होगा भाजपा शिवपुर चर्चा मंडल के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सिर्फ दिखावे के लिए ज्ञापन देकर सोशल मीडिया में चर्चित रहने के लिए जाने जाते हैं यही वजह है कि आज तक नगर पालिका शिवपुर चर्चा के उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो सकी एक माह पश्चात विधानसभा के चुनाव हैं चर्चा के विकास का दम भरने वाले सत्ताधारी दल के जिम्मेदार प्रतिनिधियों से जब जनता पूछेगी कि उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्या किया ,,चिकित्सालय में डॉक्टर को पदस्थ करने में नाकामयाब क्यों रहे,,, हमर क्लीनिक शुरू करने का झूठा वादा क्यों किया तब देखना है कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधि क्या जवाब देते हैं कुल मिलाकर विपक्ष को एक अच्छा मुद्दा मिल गया है स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर कोरिया वह जिला स्वास्थ्य विभाग से पहल की मांग की है।