सक्ती । चंद्रपुर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खाद बेचे जाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। जिस पर कृषि विभाग के निरीक्षकों एवं राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के दुकानों की जांच की। चंद्रपुर में हार्डवेयर दुकान के आड़ में बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री हो रही थी। टीम ने यहां से 64 बोरी खाद जब्त किया है। संयुक्त टीम ने चंद्रपुर के मुख्य मार्ग में स्थित हार्डवेयर दुकान मनोज ट्रेंडर्स संचालक मनोज अग्रवाल के गोदाम की जांच की। जहां 64 बोरी खाद का अवैधानिक भंडारण पाया गया। संचालक को दस्तावेज दिखाने कहा गया मगर विक्रेता के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। बिना लाइसेंस के ही खाद की बिक्री की जा रही थी। खाद कालाबाजारी के लिए अवैध भंडारण किया जाना पाया गया। टीम ने भंडारित खाद को जब्त किया। कार्रवाई में जिला नोडल अधिकारी आरएन गांगे, आरएल पटेल, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, विकासखंड से खाद निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, डीसी देंवागन एवं राजस्व विभाग से विनोद नेताम राजस्व निरीक्षक, मुकेश रमन पटवारी शामिल थे। उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि जिले के सभी विक्रेताओं की जांच की जाएगी। कहीं भी खाद बीज दवा की कालाबाजारी, अवैधानिक भंडारण या अन्य कोई भी अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त खाद बीज बिक्री के लिए लाइसेंस के सभी शर्तों का पालन किया जाना जरूरी है।