कोरबा। सरकारी विभागों के साथ निकायों में सडक़ निर्माण से संबंधित कामकाज कराने के लिए कई प्रकार के मापदंड सुनिश्चित हैं। इंजीनियरिंग मैनुअल में ऐसे कई प्रावधान शामिल किए गए हैं जिसके बिना सडक़ का निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि गुणवत्ता और दीर्घकालिक टिकाऊपन के लिए यह सब जरूरी है। यह बात अलग है नगर पालिका क्षेत्र कटघोरा के नवागांव में 15 लाख की सीसी रोड गलब तरीके से बन रही है। यह अभी से उखडऩा शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसके निर्माण में वाइब्रेटर का सहारा लेने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।
नवागांव क्षेत्र में सुविधा देने के लिए पिछले दिनों 250 मीटर लंबी सीसी रोड का प्रस्ताव सामने आया जो स्वीकृत हुआ। इस पर अगली कार्यवाही की गई और फिर नगर पालिका ने निर्माण का ठेका दिया। कामकाज शुरू हो गया है और इसके साथ ही गड़बड़ी भी देखने को मिल रही है। वार्डवासियों ने नगर पालिका परिषद व ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण मनमानी ढंग से और बिना गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है। जिसमे सडक़ की मोटाई से लेकर अभी से ही पहले की बनी सडक़ उखडऩे लगी है। सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण मेें जमीन के नीचे पॉलीथिन बिछाने की अनिवार्यता है और इसकी लागत ठेके में शामिल रहती है, लेकिन यहां बन रही सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण के पहले पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया गया है। ठेकेदार द्वारा इस बिंदु को भी नजरअंदाज किया गया है। लेकिन वार्ड नं 5 नवागांव में बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। सीसी सडक़ निर्माण की मजबूती के लिए वाइब्रेटर मशीन का उपयोग किया जाना रहता है लेकिन वार्ड 5 नवागांव में बन रहे सीसी सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नही किया जा रहा है। ऐसे में सडक़ कब तक टिकेगी यह वार्डवासियों में चर्चा का विषय है।
जांच करने पहुंचे इंजीनियर से बदसलूकी
शिकायत के बाद नगर पालिका के इंजीनियर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा तो इसकी जांच की बात कही। इस बात पर मौके पर मौजूद ठेकेदार ने इंजीनियर के साथ बदसलूकी करते हुए कहा गया कि जो करना है कर लें काम का बिल में नगर पालिका से पास करवा लूंगा। जब इस मामले पर इंजीनियर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ बताने के लिए मना कर दिया।