बिल्ले व पोस्टर गायब हाईटेक हो रहा प्रचार

जांजगीर। लोकसभा और विधानसभा चुनाव का स्वरूप आज से करीब 15 साल पहले की तुलना में एक दम बदल गया है। पहले गांव से लेकर कस्बों, शहरों तक कानफोड़ू लाउडस्पीकर रिक्शे पर रखे मिल जाते थे। पोस्टर वार भी खूब होता था, लोगों की शर्ट में राजनीतिक दलों के नेताओं व छाप के बिल्ले लगे रहते थे। लेकिन अब प्रचार का ट्रेंड बदल गया है। अब कानफोड़ू लाउडस्पीकर से प्रचार करने वाली गाडिय़ां कम देखने को मिल रही हैं। न दीवारों में वोट अपील है न बिल्ले नजर आ रहे हैं। पूरा प्रचार तंत्र हाईटेक हो गया है। सोशल मीडिया पर दलों का ध्यान अधिक है। सोशल मीडिया व हाईटेक जमाना आने के बाद से चुनाव प्रचार और हाईटेक हो गया है। जहां राजनीतिक दल एक-एक वोटर तक हाईटेक तरीके से उनके घर तक पहुंच रहे हैं। वीडियो वैन के जरिये अपनी-अपनी सरकारों में हुए कार्यों को गिना रहे हैं। भाजपा ने जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में 8 वीडियो वैन प्रचार में उतार दी हैं। वहीं कांग्रेस भी बैठकों के जरिए अपनी सरकारों के कार्य और मौजूदा शासन की कमियां गिना रहा है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। जगह-जगह बैठकें हो रही हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस परंपरागत तरीके से लोगों से मिलकर परंपरागत तरीके के प्रचार-प्रसार कर रही है। भाजपा ने संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए उतारी 8 एलईडी वैन भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने बताया कि जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में कुल आठ एलईडी वैन चुनाव अधिकारी की अनुमति के बाद क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 1-1 वीडियो वैन घूम-घूमकर केंद्र राज्य की भाजपा सरकार के कार्यों और योजनाओं से लोगों को मुखातिब करेगी। चंदेल ने बताया प्रचार सामग्री, पम्पलेट आदि प्रिंट होकर आ गए हैं।

RO No. 13467/9