जांजगीर। स्व. बिसाहूदास महंत की 46वीं पुण्यतिथि पर 23 जुलाई की दोपहर स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति आयोजन समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत शामिल होंगी। कार्यक्रम की तैयारी में कांग्रेसी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। बीडी महंत बालोद्यान में टेंट लगाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत दो बजे होगी। इसमें कबीर भवन व सूफी गायन होगा। गायक महेंद्र राठौर व उनके साथी में इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे।