
पटना, १४ नवंबर ।
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जा पार्क पटेल नगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने के बाद दो बच्चियों समेत तीन की मौत से हडक़ंप मच गया है। इनमें एक 24 वर्षीय दिव्यांग महिला की मौत बुधवार की शाम पटना मेडिकल कालेज में हो गई। फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। जिला प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। जिलाधिकारी डा. चंर्द्रशेखर ङ्क्षसह ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विशेष कार्यक्रम) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।दल में जिला कल्याण पदाधिकारी, आइसीडीएस के डीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पीएमसीएच के अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने बताया कि उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद आसरा गृह से सात से 11 नवंबर के बीच 13 पीडि़तों को भर्ती कराया गया है। बुधवार को नौ भर्ती थीं, जिनमें एक की मौत हो गई। इससे पहले एक महिला की मौत सात नवंबर व दूसरी बच्ची की मौत 10 नवंबर को हो गई थी। अभी आठ पीडि़ताओं का इलाज मेडिसिन व शिशु विभाग में डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इसमें दो बच्चियां व छह महिलाएं हैं।बताया गया कि सबसे पहले सात नवंबर को दो महिलाओं को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। आसरा गृह में तैनात एएनएम ने उन्हें प्रारंभिक दवाएं दीं। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
खाद्य सामग्री एवं पानी की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सैंपल लिया है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।