
मुजफ्फरपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास अभी निर्माणाधीन है। इस साल दिसंबर तक इसे चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कई जगहों पर अभी काम जारी है। इसी बीच मधौल में बने पुल की रेलिंग में मोटी-मोटी दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों में इससे दहशत बन गया। आशंका जताई जाने लगी कि यह कभी भी गिर सकता है। इस कारण जानमाल की क्षति हो सकती है। इसी दौरान एजेंसी के द्वारा मजदूरों को लगाकर इन दरारों को सिमेंट का घोल बनाकर भरने का प्रयास किया गया। सूखने के बाद फिर से वह दरारें दिखने लगी। मामला एनएचएआइ के अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। शनिवार को विभाग के इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तुरंत इसकी मरम्मत शुरू कराई गई। रविवार तक काम पूरा होने की बात कही गई। जहां-जहां दरारें पाई गई। उस जगह को कटर से काटा गया। इसके बाद फिर से ढलाई कर एक-दूसरे में मिलाया जा रहा है। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत संज्ञान लेकर मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने दरार आने के कारण के बारे में पूछने पर गोलमटोल जवाब देकर बचने की कोशिश की।