
पटना। बिहार में गंगा, सोन व सहयोगी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को कई इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर में कमी आई है तो कई जगहों पर वृद्धि दर्ज की गई है। बक्सर, आरा, पटना व हाजीपुर में गंगा के जलस्तर में गिरावट आई है। वहीं भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय व बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। इन जिलों के कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है।
एनएच-80 पर एक से डेढ़ फीट ऊपर बह रहा पानी
मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है। सबौर के फरका के पास एनएच 80 की सड़क 20 फीट तक घंस गई है। गंगा खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर बह रही है।
भागलपुर जिले के छह प्रखंडों गोपालपुर, इस्माइलपुर, नाथनगर, सबौर, कहलगांव और अजगैवीनाथ (सुल्तानगंज) में गंगा का पानी फैल गया है। खेतों में लगी सब्जियां और मकई की फसलें डूब गई हैं।
मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर
केंद्रीय जल आयोग के हरेराम प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 15 सेमी जलस्तर बढ़ा है। मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर बह रही है। जिले के छह प्रखंड धरहरा, जमालपुर, सदर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर और असरगंज में गंगा का पानी फैल गया है। शहर के लाल दरवाजा, गीता बाबू रोड, नया टोला चंदन बाग, कंकड़घाट, नया टोला चंदनबाग, शिवनगर, हेरूदियारा, मोकबिरा आदि क्षेत्र में गंगा का पानी घुस गया है। बरियारपुर प्रखंड के प्रभावित लोग रेलवे लाइन किनारे तंबू लगाकर रह रहे हैं।