सिवान, २२ जून ।
अररिया के बाद बिहार में एक और पुल ध्वस्त हो गया है। इस बार सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा गांव में नहर के बीचोबीच बना नहर पुल अचानक ध्वस्त हो गया है। पुल के टूटने की वजह से दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। सिवान में पुल टूटने की वजह मिट्टी कटाव बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बिहार के अररिया में भी नवनिर्मित बकरा पुल ध्वस्त हो गया था जिसके बाद राज्य सरकार पर सवाल उठने लगे थे।
विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई थी। अररिया पुल के ध्वस्त होने के मामले में कई इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया। राज्य सरकार ने जांच समिति बनाकर 7 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।