मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अपराधियो के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है।अब मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना उनके घर के पास ही हुई। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर की है। मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रूप में की गई है। घटना के संबंध मेंपरिज्नों का कहना है कि मंगलवार की देर रात अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकुओं से दर्जनों वार किए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्रकार शिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस ने घटना की सूचना उनके घर वालो को दी। जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी।वही घटना को लेकर पत्रकार में आक्रोश व्याप्त है।