
पटना। बिहार सरकार ने प्रचंड गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला स्कूलों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने और बेहोश होने के बाद लिया गया है। बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में बुधवार को 50 लड़कियां गर्मी के कारण बेहोश हो गई थी। कई छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्मी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए। स्कूलों 8 जून तक बंद रहेंगे।सीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया कि वे वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में कार्रवाई करें, ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो। सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में आयोजित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।