नेशनल हाइवे 130बी पर हुआ हादसा
कोरबा। यहां से 85 किलोमीटर दूर एनएच 130बी बिलासपुर-अंबिकापुर पर हुए हादसे में एक यात्री बस की सडक़ के किनारे खड़े ब्रेकडाउन मालवाहक से टक्कर हो गई। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार से आ रही थी। पीडि़तों को आनन-फानन में पास के सरकार अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उन्हें चिकित्सा दी गई। मोरगा पुलिस के द्वारा इस मामले में अगली कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार को सुबह 4 बजे के आसपास यह घटना हुई। जिसके कारण मौके पर कोहराम मच गया। कोरबा जिले में बांगो थाना की मोरगा चौकी और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले केंदई गांव के पास यह घटना हुई। हमारे संवाददाता ने बताया कि नवीन ट्रेवल्र्स दुर्ग की यात्री बस संख्या सीजी-07सीपी-9909 बिहार के औरंगाबाद बोधगया से छत्तीसगढ़ के भिलाईनगर को जा रही थी। बस में 15 से अधिक लोग सवार थे। मोरगा से पहले बस को ब्रेक दिया गया था। इसके बाद यह रवाना हुई। केंदई पहुंचने के साथ हाइवे के किनारे खड़े एक मालवाहक सीजी-22जे-3891 से यात्री बस भिड़ गई। मालवाहक में कोयला लोड था जो ब्रेकडाउन होने के कारण हाईवे किनारेपार्क किया गया था। इसी दरम्यान बस यहां पहुंचकर वाहन से जा भिड़ी। भोर में हुई इस घटना से यहां हडक़ंप मच गया। व्यस्त मार्ग पर हुए हादसे के बाद यहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद हाइवे पेट्रोलिंग और एंबुलेंस के माध्यम से घटना के शिकार लोगों को चिकित्सा लाभ दिलाए जाने के लिए मौके पर ही शिविर लगाया गया। बताया गया कि बस में सवार यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं।
गजराजों के कारण डर पहुंचाया दूसरी जगह
कटघोरा वनमंडल के केंदई क्षेत्र में हादसा होने की खबर ने पुलिस को चिंतित किया। वजह बताई जा रही है कि केंदई बेल्ट में हाथियों की आमदरफ्त काफी समय से हो रही है और इससे लोग आशंकित हैं। इसलिए आज सुबह इस क्षेत्र में हुए हादसे से प्रभावित यात्रियों को डायल 112 और हाइवे एंबुलेंस की सहायता से सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया। आरक्षक रामसिंह और नीरज पांडेय ने दूसरी बस के माध्यम से प्रभावित हुए यात्रियों को उनके गंतव्य भिजवाने की व्यवस्था की।
बारिश और प्रकाश से नहीं देख पाया चालक
मामले की जानकारी होने पर मोरगा पुलिस की टीम यहां पहुंची। स्थिति का जायजा लेने के साथ जरूरी व्यवस्था की। बस के चालक से पूछताछ करने पर मालूम चला कि तेज बारिश होने और सामने की तरफ से दूसरे वाहनों का तेज प्रकाश पडऩे के कारण आगे की तस्वीर स्पष्ट नहीं हुई। इसके नतीजन वह ब्रेकडाउन वाहन को नहीं देख पाया। घटना में किसी एक चालक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करेगी।
-नवीन पटेल, चौकी प्रभारी मोरगा