
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रेडियोग्राफर सूरजमणी नीलम पर एक्शन होगा या फिर मामला यूं ही हांसिए पर चला जाएगा। इस तरह के सवाल अब मजबूत हो रहे हैं। जीवनदीप समिति के सदस्य और नागरिकों की ओर से रेडियोग्राफर की कारगुजारी के बारे में स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की गई थी। अब तक इस प्रकरण में कोई एक्शन नहीं हुआ है। सीएमएचओ की ओर से बताया गया कि नोटिस के जवाब में रेडियोग्राफर ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला जरूर दिया है लेकिन यह संतोषजनक नहीं है। इस मामले में पोड़ी उपरोड़ा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। दरअसल शिकायत में रेडियोग्राफर की मनमानी और स्थानीय स्तर से उसे प्राप्त हो रहे संरक्षण की बात कही गई। इसलिए उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना पड़ा। प्रकरण में सीएमएचओ डॉ. एस.एन.केसरी के पास रेडियोग्राफर का संक्षिप्त जवाब पहुंचा है जिसमें अस्पताल नहीं आने के लिए अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही गई लेकिन यह नहीं बताया गया कि उसने किस आधार पर अपात्र व्यक्ति से अस्पताल में काम कराया और पूरा वेतन प्राप्त किया। इस मामले में विभाग को बीएमओ की जांच रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।