कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन में नई कार्यकारिणी बनने के बाद सक्रियता बढ़ गइ्र है। कार्यकर्ता उत्साह के साथ काम कर रहे हैं। जीएम शाखा गेवरा इकाई में राहुल कुर्रे व अभिषेक टोप्पो काम देख रहे हैं। इनके द्वारा मजदूरों के कार्य किये जा रहे हैं। हाउसिंग कमेटी में अखिलेश राठौर व सूर्यकांत राय को जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों के हाउसिंग कमेटी सदस्य बनने के बाद कई कामगारों को आवास दिलाएं हैं। प्रोजेक्ट के वीरेन्द्र राठौर व कुलदीप कुमार का मानना है कि प्रीतम राठौर व रामनारायण साहू के नेतृत्व में कोयला कामगारों का काम लगातार किये जा रहे हैं। कई समस्याओं को दूर किया गया है। खासकर पुराने हो चुके आवासों में मरम्मतीकरण कार्य को लेकर बीकेकेएमएस काफी गंभीर दिखाई दे रहा है। कई आवासों में फर्शीकरण का कार्य किये गए हैं। विद्युत तारों की खराबी होने के कारण नए तार लगाए गए हैं। बीकेकेएमएस के बढ़ती सक्रियता से माना जा रहा है कि इस बार सदस्य संख्या में इजाफा होगा।