बीजद ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की छठी लिस्ट, पांच विधायकों का कटा पत्ता

भुवनेश्वर, २१ अप्रैल । बीजू जनता दल ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। बीजद की छठी सूची में शामिल कुल 9 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे हैं, जबकि 4 महिला को भी टिकट दिया गया है। वर्षा प्रियदर्शिनी को बड़चड़ा, सनातन महाकुड़ को चंपुआ विधानसभा सीट से, केंद्रपाड़ा से गणेश्वर बेहेरा, चिलिका से रघुनाथ साहू को, आनंदपुर अभिमन्यु सेठी को, सारसकणा से देवाशीष मरांडी को, रेमुणा से विद्यास्मिता महालिक को, सिमुलिया से सुभाषिनी साहू को एवं करंजिया विधानसभा सीट से बासंती हेंब्रम को बीजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, पार्टी ने अपनी छठी सूची में अपने पांच विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इसमें से तीन पूर्व मंत्री हैं। केंद्रपाड़ा विधायक तथा पूर्व मंत्री शशिभूषण बेहरा, सिमुलिया विधायक ज्योति प्रकाश पाणिग्रही तथा बड़चणा विधायक अमर प्रसाद शतपथी का टिकट कटा है, जो पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा आनंदपुर विधायक भागीरथी सेठी तथा चंपुआ विधायक मीनाक्षी महंत का नाम शामिल है, जिन्हें बीजद ने इस बार टिकट नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि बीजद ने अभी तक 147 विधानसभा सीट में से 135 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 12 सीट पर अभी भी उम्मीदवार घोषित करने हैं।वहीं, भाजपा ने अभी तक 16 सीटों पर नाम घोषित नहीं किए हैं, जबकि कांग्रेस ने अभी तक 125 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने 22 सीट पर अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बीजद ने अभी तक घोषित 135 विधानसभा सीट में से 32 महिला उम्मीदवार उतारे हैं।

RO No. 13467/9