
बीजापुर, 19 जुलाई ।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चुनाव से पहले बस्तर में फिर धमाकों की गूंज सुनाई दी। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के नक्सलियों ने ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट कर दिया। इस भयानक धमाके से चारों तरफ हडक़ंप मच गया। इस जोरदार धमाके से लोगों में अफरातफरी मच गई।जानकारी मिली कि सोमनपल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया। सडक़ पर कई फीट गड्ढा हो गया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बम प्लांट किया था।