बीजापुर। जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर आज गुरुवार की सुबह एनआईए ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि एनआईए को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। ऐसे में सुबह से ही एनआईए की 3 टीम 3 अलग-अलग जगह छापा मारने पहुंची है। फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे एनआईए की टीम जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में छापा मार दिया है। उनसे पूछताछ किया जा रहा है। इससे पहले एनआईए की टीम ने नक्सल मामले में ही जिले से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे ह उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है। दरअसल, एनआईए की टीम ने करीब सप्ताहभर पहले सुकमा जिले में भी छापा मारा था। नक्सल मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी किया था। इसके अलावा सुकमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी।