पटना, १८ जून ।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले भाकपा-माले ने बिहार से सियासी सरगर्मी तेज कर दी है। पार्टी ने चुनाव से पहले ऐसी मांग कर दी है, जिसको लेकर दिल्ली तक सियासी बवाल मचने की उम्मीद है।
भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि ईवीएम को हमेशा के लिए खारिज किया जाना चाहिए। बैलेट की वापसी हो और आगे चुनाव में बैलेट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने नीट-यूजी की पुन: परीक्षा कराने और इस मामले में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की। दीपंकर ने दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा अरुंधति राय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को कुचलने का एक और उदाहरण है।