नई दिल्ली। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के संसदीय दल ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार 7 जून को वाराणसी के एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 लोकसभा जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इससे पूर्व गुरुवार शाम को मोदी ने काशी के लोगों से पहली मुलाकात की। इस दौरान वह भावुक हो गए है। लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को मिले बहुमत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करेंगे। मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे। कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई। दरअसल, मोदी सरकार 3.0 के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सहयोगियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बातचीत कर रहे हैं। नड्डा के घर पर एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात हुई है। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे। साथ ही चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हुई है। सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है।