प्रतापपुर। एसईसीएल महान तीन कोयला खदान में सोमवार की रात घुसा हाथी मंगलवार की देर शाम यानी लगभग बीस घंटे बाद स्वत: ही बाहर निकल गया। बता दें कि हाथी के खदान में घुस जाने से कोयले के उत्पादन मेंलगे एसईसीएल के कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ था। हाथी के डर से कर्मचारियों ने काम बंद कर रखा था। वहीं दूसरी ओर वन विभाग प्रतापपुर की टीम हाथी को खदान क्षेत्र से बाहर निकालने मशक्कत कर रही थी पर हाथी बाहर न निकल कर खदान में ही इधर से उधर भाग-दौड़ कर रहा था। खदान के चारों ओर एसईसीएल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए खाईनुमा गड्ढों के कारण हाथी को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। वन विभाग की टीम ने खाईनुमा गड्ढों को कई जगहों से पाट कर हाथी के निकलने के लिए रास्ता भी बनाया था पर हाथी बनाए गए रास्तों से भी बाहर नहीं निकल रहा था।