
मेरठ, २७ अगस्त ।
आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट का शिक्षक 20 दिनों से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शिक्षक से परेशान होकर सोमवार को छात्रा इंस्टीट्यूट में परिजनों के साथ पहुंची। छात्रा के पहुंचने के कुछ समय बाद पहुंचे शिक्षक ने अश्लील टिप्पणी शुरू कर दी तो तब छात्रा के पिता ने थप्पड़ मारा। उसके बाद छात्रा ने चप्पलों से शिक्षक की पिटाई की। इसी बीच संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता भी व्यापारियों के संग पहुंचे। पिटाई के बाद शिक्षक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर की रहने वाली छात्रा बुढ़ाना गेट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट में सीए की तैयारी कर रही है। इंस्टीट्यूट को अमित गुप्ता चलाते हैं। यहां पर मैनेजर और शिक्षक के रूप में अनुभव त्यागी छात्रों को पढ़ाते हैं। अनुभव मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो पीएल शर्मा रोड पर मकान किराए पर लेकर रहता है। छात्रा ने बताया कि पिछले बीस दिनों ने अनुभव कोचिंग के बाद अश्लील टिप्पणी करता था। कई बार हाथ भी पकडक़र खींच चुका था। हर रोज छात्रा का मोबाइल चेक करता था। रविवार को भी कोचिंग खुली हुई थी। करीब साढ़े 12 बजे अनुभव ने छात्रा को जबरन गोद में उठा लिया। उसके बाद इंस्टीट्यूट के कमरे में ले जाने लगा, तब छात्रा ने शोर मचा दिया। उसके बाद अनुभव ने छात्रा को छोड़ दिया। छात्रा ने घर पहुंचकर अपने पिता को मामले की जानकारी दी।सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे छात्रा के साथ उसके पिता भी इंस्टीट्यूट पहुंचे। छात्रा के पहुंचने के बाद 12 बजे अनुभव त्यागी भी पहुंच गए। उसने पहुंचते ही छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की।
वहां मौजूद छात्रा के पिता ने अनुभव त्यागी को थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद छात्रा ने चप्पल निकाल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।इसी बीच बुढ़ाना गेट व्यापार संगठन के महामंत्री मयूर अग्रवाल, अंकुर गोयल, गौरव परिधान पहुंच गए। उन्होंने वहां पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता को भी बुलाया। उसके बाद अनुभव त्यागी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी अनुभव त्यागी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई। दूसरी ओर, इंस्टीट्यूट संचालक अमित गुप्ता का कहना है कि दोनों पक्षों में थाने में समझौता हो गया है। आरोपी को संस्थान से निकाल दिया है। अब आरोपी का संस्थान से कोई लेना देना नहीं है।















