वाड्रफनगर। थाना रघुनाथनगर अंर्तगत ग्राम कोगवार में 70 साल के बुजुर्ग साधु लाल यादव पर टांगी से जानलेवा हमला करने के आरोप पर पुलिस ने गांव के ही रामदास पंडो (38) को हत्या के प्रयास के आरोप पर गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि घटना दिवस को आरोपित रामदास रक्सगंडा जलप्रपात की ओर से अपने घर जा रहा था। इधर नर्सरी में साधुलाल यादव की मवेशियां पौधों को खा रही थी।इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जान से मारने की नियत से रामदास ने हाथ में रखे टांगी से साधुलाल के सिर, चेहरा, सीना, पीठ में कई जगह वार कर दिया। साधु लाल को गंभीर चोट आई। वह जान बचाकर वहा से भाग गया। आहत को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में शिफ्ट किया गया है।इधर शिकायत पर चौकी प्रभारी केपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।