बुर्के वाली वोटर्स को लेकर बीजेपी ने ईसी से की खास मांग, भडक़ उठे ओवैसी; गुस्से में कही ये बात

नईदिल्ली, २४ मई ।
दिल्ली में शनिवार को चुनाव होने वाले हैं। मतदान से पहले बुर्के पर राजनीतिक बहस शुरू हो चुकी है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने बुर्के में वोटिंग के लिए आने वाली महिलाओं की उचित वेरिफिकेशन की मांग की है। यह मांग चुनाव आयोग से की गई है। दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली चुनाव आयोग से 22 मई को मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव किशन शर्मा और वकील नीरज गुप्ता शामिल थे। ष्टश्वह्र को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि दिल्ली में वोटिंग के लिए आने वाली बुर्का पहने महिला मतदाताओं का उचित वेरिफिकेशन किया जाए।
भाजपा के इस कदम पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भडक़ उठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा मुस्लिम औरतों के परेशान कर रही है। औवैसी ने कहा कि जब पहले से ही घूंघट और बुर्के में होने पर जांच है तो भाजपा ऐसी डिमांड क्यों कर रही है। ओवैसी ने एक्स पर लिखा,भाजपा के दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुकऱ्े में औरतों की खास जांच होनी चाहिए। तेलंगाना में पिछले दिनों हुए लोकसभा के मतदान के दौरान इनके उम्मीदवार ने मुस्लिम ख़्वातीन की सरेआम बेइज्जती की और परेशान करने का काम किया। हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई बहाना ढूंढ कर मुस्लिम ख़्वातीन को परेशान करती है और निशाना बनाती है। भाजपा ने कहा कि जो लोग बुर्का या फेस मास्क पहनकर मतदान करने आते हैं, उन्हें पूरी जांच के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए. एक महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी को ऐसे लोगों की जांच करनी चाहिए।

RO No. 13467/9