बुलंदशहर। गुलावठी थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में सोमवार की देर रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चिलिंग प्लांट पर छापा मार बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध बरामद किया है। टीम ने चार नमूने लेने के बाद 700 लीटर दूध को नष्ट कर दिया। औरंगाबाद में एक्सपायर 500 किलोग्राम मैगी भी नष्ट कराई है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम खुशहालपुर गांव में जय दूला बाबा मिल्क चिलिंग सेंटर एवं मिल्क प्रोजेक्ट पर सिंथेटिक दूध तैयार करने की सूचना मिली थी। खुशहालपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने घर पर जय दूला बाबा मिल्क चिलिंग सेंटर एवं मिल्क प्रोजेक्ट का संचालन करता है। वह आसपास से कुछ दूध खरीदने के बाद सिंथेटिक दूध तैयार कर उसकी बिक्री कर रहा था। टीम ने चिलिंग सेंटर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में तैयार सिंथेटिक दूध पकड़ा। टीम ने सिंथेटिक दूध के चार नमूने एकत्र का लगभग 700 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट कर दिया।