
बिश्रामपुर। नगर पुलिस ने छह मवेशियों को क्रूरतापूर्ण ढंग से पिकप वाहन में झारखंड राज्य स्थित बूचड़ खाना ले जाते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चार नग भैंसा व दो नग भैस जब्त कर लिया है। मामले में शामिल एक आरोपित फरार है। रविवार को तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपुर तरफ से पिकअप वाहन में कृषि योग्य पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर एवं पिकअप में रस्सी से बांधकर प्लास्टिक पन्नी में ढंक कर झारखंड स्थित बूचडख़ाना ले जाया जा रहा है। सूचना पर नगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने पुलिस टीम के साथ हाइवे पर छत्तीसगढ़ ढाबा के समीप घेराबंदी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 2284 को रोक कर तलाशी ली। पिकप में दो लोग सवार मिले। पिकअप वाहन के चालक का नाम मोहम्मद अंसार पिता भोला बख्श 36 वर्ष निवासी ग्राम उमहर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश एवं दूसरे युवक का नाम अली अख्तर पिता जब्बार खान 35 वर्ष निवासी ग्राम ओडग़ी बताया गया। पूछताछ में पता चला कि ग्राम जूर निवासी मोहम्मद कासिम द्वारा चार नग भैंसा तथा दो नग भैंस उनके साथ मिलकर पिकअप वाहन में लोड किया था और वे मवेशियों को लेकर झारखंड स्थित बूचडख़ाना जा रहे थे। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन में छह नग मवेशी क्रूरतापूर्ण ढंग से एक साथ बंधे हालत में पाए गए। पुलिस ने पिकअप वाहन समेत वाहन में लोड छह नग मवेशियों को बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (1)(घ) के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया गया। मामले में शामिल आरोपित मोहम्मद कासिम निवासी ग्राम जूर की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा समेत एएसआई शशि शेखर तिवारी, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक रविशंकर पांडेय, योगेश्वर सिंह कंवर, मुकेश साहू, अपील चौधरी, अशोक सोनवानी, सुरेंद्र सिंह, विजय साहू सक्रिय रहे।