
कोरबा।कांग्रेस नेता सूरजदास महंत व पूर्व सभापति संतोष राठौर आज बांकी मोंगरा क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक की तैयारी टीकाराम मनहरण, प्रदीप अग्रवाल, राजेश मानिकपुरी, संजय आजाद परामानंद सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नवल किशाोर पंडित, फिरोज अनंत के द्वारा की जा रही है। कल बालको क्षेत्र में भी नेताप्रतिपक्ष डॅा. चरणदास महंत ने एक बैठक को संबोधित किया था। यहां पर डा. चरणदास महंत का दुशियत शर्मा, संजीव शर्मा, गिरधारी बरेठ, आबीद अख्तर सहित कई कार्यकर्ता ने स्वागत किया।