
स्वारघाट। हिमाचल-पंजाब सीमा के साथ सटे गरामोड़ा टोल प्लाजा के समीप हादसा हुआ है। हादसे में बस्सी बटालियन में तैनात सुन्हाणी निवासी धर्मपाल की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को एम्स बिलासपुर के अलावा श्रीआंनदपुर साहिब अस्पताल में उपचार मुहैया करवाया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात गरामोड़ा टोल प्लाजा के समीप टमाटर से लोड हरियाणा नंबर एक कैंटर पंजाब की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि गरामोड़ा की उतराई में चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कैंटर ने आधा दर्ज वाहनों को टक्कर दी। इसमें चार कार, एक ट्रक तथा एक
टैम्पों ट्रेवलर को नुकसान हुआ। इस दौरान एक कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को उपचार के लिए साथ लगते श्री आनंदपुर साहिब तथा एम्स बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया।