अंबिकापुर। नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में मेंड्राकला ग्रामीण बैंक के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है। रविवार शाम नेशनल हाईवे-43, अंबिकापुर-सीतापुर मार्ग में हुए दो हादसों में दो की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130 में शाम करीब 7.30 बजे अंबिकापुर से तेज रफ्तार में लखनपुर की ओर जा रहे एक बाइक में तीन युवक मेंड्राकला ग्रामीण बैंक के सामने बाइक के अनियत्रिंत हो गए।
तेज रफ्तार में युवक संभल नहीं सके और तीनों सड़क पर गिरकर दूर तक घिसट गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मणिपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवकों और युवक के शव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक की भी मौत हो गए। तीसरे युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे का शिकार हुए किसी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में मृत दोनों युवकों और घायल की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। तीनों लखनपुर अंतर्गत पलगढ़़ी के बताए गए हैं। गांव में इसकी सूचना भेज दी गई है। बताया गया है कि तीनों युवकों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी।