कोरिया/बैकुंठपुर। बैकुण्ठपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला महुआपारा, खाड़ा में 20 जुलाई को शाला उन्मुखीकरण के तहत विद्यालय में खेलकूद, शिक्षा आधारित स्थानीय स्तर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व समाजसेविका डॉ. एकता लंगेह ने लड़कियों व महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां मुकाम हासिल कर रही है। डॉ श्रीमती एकता लंगेह ने आगे कहा कि बेटियों को अवसर की दरकार है। खेल से लेकर विज्ञान तक और कृषि से लेकर शिक्षा तक बेटियों का, महिलाओं का योगदान बराबरी का है। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होने के लिए जुनून और कड़ी परिश्रम की जरूरत है। समाज में बेहतरी के लिए हम सबको आगे आना होगा। छात्रा रूपा कुमारी के द्वारा स्पर्श शैली के माध्यम से महेन्दी लगाने पर प्रोत्साहित करते हुए डॉ एकता लंगेह ने सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुसरो ने विद्यालय भवन के लिए उच्च स्तरीय कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्राथामिक शाला महुआपारा के लिए नये भवन की सौगात देने की पहल करने की बात कही। स्कूल में पारंपरिक खेल भौरा, फुगडी, कन्चा, बांटी, गेड़ी, कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी का खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिए। स्कूल में आयोजित न्योता भोज में स्थानीय व्यंजन को शामिल किया गया था, जिसमें सभी ने मिलकर भोजन प्राप्त किए। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती बाबी यादव एवं ग्राम पंचायत खाड़ा के सरपंच राजकुमार बघेल, सकुंल प्रमुख पी.सी. यादव, प्राचार्य जमगहना मनोज कुमार सुलेश्वर, जय प्रकाश साहू, आश्रम कन्या खाड़ा के प्रधान पाठक श्री दीपक तिर्की, श्रीमती श्वेता सोनी, सहायक शिक्षक श्रीमती अंजना शैलू एवं श्रीमती अनूपा लकड़ा व बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।