नईदिल्ली, 01 अप्रैल । करोलबाग इलाके मे रहने वाले नरेश कुमार की बेटी की 18 अप्रैल को शादी है। प्रिटिंग का कार्य करने वाले नरेश ने मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए एक-एक पैसा जमा कर सवा लाख रूपये जोड़े थे। शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे जब वह करोलबाग में इस्ट पार्क,शनिदेव मंदिर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए तब वहां पहले से एटीएम के बाहर खड़े तीन युवकों में एक अंदर आ गया एटीएम में छेड़छाड़ करने लगा।वह उसे रोकने लगे इतने में दूसरा लड़का गेट खोल अंदर घुसने लगा वह गेट बंद करने के लिए मुड़े तो इसी दौरान पहले से खड़े लड़के ने उनका एटीएम बदल दिया, जिसका उन्हें अहसास तक नहीं हुआ। इसके बाद दोनों बाहर निकल वहां से चले गए। कुछ ही देर में पीडि़त के फोन पर एक के बाद पैसा कटने के बैंक से मैसेज आए और पीडि़त के खाते से 1,24,996 रूपये निकाल लिए गए। पीडि़त ने तुरंत अपने बैंक में फोन कर एटीएम कार्ड ब्लाक कराया और करोल बाग थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पीडि़त नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को वह खर्च के लिए पांच हजार रूपये निकालने के लिए शनिवार शाम 6.35 पर एक्सिस बैंक गए थे।कार्ड लगाकर वह पैसा निकालने लगे की इतने में पीछे से पहले से बाहर खड़े तीन लड़कों में से एक लड़का अंदर घुसा और पिन चैंज का बटन दबा दिया। उन्होंने से हाथ से लड़के को पीछे हटाया और दोबारा से एटीएम पासवर्ड डाला तभी उसने फिर से बैलेंस चैक का बटन दबा दिया।इतने में गेट खोल एटीएम के बाहर खड़े दो लड़कों में से एक अंदर घुसने लगा उसे रोकने के लिए वह पलट कर गेट बंद करने लगे तो इस दौरान पीछे लड़के ने एटीएम बदल दिया। इसके बाद दोनो बाहर खड़े अपने साथी के साथ वहां से चले गए। इसी बीच पैसा कटने के एक के बाद एक कई मैसेज आए।नरेश ने बताया कि सबसे पहले 6.40 पर 73,996 रूपये निकलने का मैसेज आया। इसके बाद 6.44, 6.45, 6.46 और 6.47 बजे दस-दस हजार रूपये कटने के मैसेज आए। पीडि़त नरेश ने कहा कि यह पैसा उसने अपनी बड़ी बेटी अंजली की शादी के लिए बैंक में जमा किया हुआ था, जिसकी 18 अप्रैल को शादी है।12 अप्रैल को पूरा परिवार गांव जाएगा, जहां शादी है। मगर उससे पहले ही यह हो गया, समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या होगा कैसे होगा। वारदात के बाद से ही वह करोलबाग और मध्य दिल्ली साइबर थाने के चक्कर काट रहे हैं। ——————