रायसेन, 0८ अक्टूबर। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दंपति अपनी बेटी का अश्लील वीडियो बनाए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराकर लौट रहा था तभी एक बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है। मामला रायसेन के गैरतगंज थाने का है। यहां के सिहोरा खुर्द गांव में रहने वाली एक युवती का लगभग एक सप्ताह पहले गांव के ही कमल नामक व्यक्ति ने नहाते हुए वीडियो बना दिया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने गैरतगंज थाने में की थी और पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। युवती के परिजनों का आरोप है कि उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वह समझौता कर लें और इसी बात को लेकर शनिवार को दंपति अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे और जब लौट रहे थे तभी एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपति की तो मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसे उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद परिजनों ने शव को रखकर थाने के सामने प्रदर्शन किया और जब देर रात को पुलिस ने लिखित में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब धरना खत्म हुआ। कनाडा ने जारी की दिवाली के लिए एडवाइजरी टोरंटो। कनाडा की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दिवाली की आतिशबाजी के कारण पिछले अक्टूबर में खराब हुई वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इस साल एक एडवाइजरी जारी की है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। कनाडाई प्रेस द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, पर्यावरण कनाडा ने दो मौसम विज्ञानियों की चेतावनी के बावजूद सलाह प्रकाशित की, इसमें कहा गया कि इसे भेदभावपूर्ण माना जा सकता है। एडवाइजरी प्रकाशित करने की प्रक्रिया नवंबर 2021 के दिवाली समारोह के बाद शुरू हुई, जब एक वायु गुणवत्ता मॉनिटर ने ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा सहित ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण में एक वृद्धि देखी और इसके कारण में आतिशबाजी सामने आई। अक्टूबर 2022 में दिवाली से चार दिन पहले चेतावनी जारी करने की चर्चा शुरू हो गई। नेशनल पोस्ट अखबार ने कनाडाई प्रेस का हवाला देते हुए बताया कि मौसम विज्ञानियों ने कहा कि चेतावनी जारी करने का कोई भी निर्णय मौसम संबंधी स्थितियों पर आधारित होना चाहिए, न कि केवल इस तथ्य पर कि दिवाली हो रही है।