
हरदा। जिस पिता ने अपने बेटे की शादी में राजस्थान के कलाकार बुलाकर घूमर डांस कराया और डीजे बजवाया अब उसे समाज से बेदखल कर दिया गया है। पिता के मन में बेटे की शादी को बड़े स्तर पर करने के अरमान थे। पिता ने अपने अरमान पूरे भी किए, लेकिन अब समाज से बेदखल करने के साथ साथ एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया बल्कि समाज में होने वाली अन्य शादियों की दावत में भी नहीं बुलाया जा रहा है। अपने परिवार की इस अनदेखी और समाज के कुछ चुनिंदा लोगों के इस कृत्य से दुखी होकर उसने अधिकारियों को लिखित शिकायत कर उसके साथ न्याय करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।शहर के छीपानेर रोड अल्कापुरी कालोनी के सामने रहने वाले 40 साल के रशीद खां पिता समशुद्दीन खां ने बताया कि वह लकड़ी का कारोबार करता है। 5 फरवरी 2024 को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नाम आवेदन देकर बताया था कि उसके परिवार को समाज में प्रतिबंधित करने एवं अपमानित किया गया है। वह मारवाड़ी लोहार समाज का सदस्य है। 23 जनवरी 2024 को समाज का सामूहिक सम्मेलन संदलपुर में था। वहां मेरे पुत्र मोईन खान का निकाह संपन्न हुआ। मेरे घर पर 30 जनवरी 2024 को बेटे के निकाह के उपलक्ष्य में दचित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इसमें नाच गाने के लिए राजस्थान से घूमर नृत्य प्रस्तुत करने कलाकारों को बुलाया। इस मामले की शिकायत रशीद ने सिटी थाना प्रभारी से लेकर एसपी और कलेक्टर तक से कर कार्रवाई की मांग की है।