सूरजपुर। नगर पालिका सूरजपुर की सडक़ो पर बीते कुछ दिनों से एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति घूमते नजर आ रहा है। उसकी तस्वीर मानवता को शर्मसार कर रही है। उसके हाथों और पैरों में जंजीर बंधी हुई है। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति थोड़ा उग्र स्वभाव का है, इस कारण उसे बेडिय़ों में जकड़ा गया है। अनुमान लगाया जा रहाहै कि इसके स्वजन ही उसे बेडिय़ां पहनाकर छोड़ दिए हैं । लेकिन सडक़ों पर इस हालत में घूम रहे इस व्यक्ति की कोई जिम्मेदारी लेने की कोई सुध नही कर रहा है। सोशल वेलफेयर जैसी संस्थाएं भी सूरजपुर में नजर नहीं आती नतीजा यह है कि आज के दौर में भी बेडिय़ों में इंसानी जिंदगी आम लोगों से लेकर सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पूरे मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा एसडीएम सूरजपुर को दिए जाने के बाद उन्होंने सोशल वेलफेयर टीम को जानकारी देकर इलाज के लिए उसे मानसिक अस्पताल में भिजवाने की बात कही।