
नईदिल्ली, २6 मई ।
विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आग लग गई। सेंटर में भर्ती 12 नवजात में से सात ने दम तोड़ दिया। इसमें से कुछ झुलस गए थे तो कुछ नवजात ऑक्सीजन सपोर्ट हटने से जीवित नहीं रह पाए। विवेक विहार थाना ने मृत नवजातों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी भेज दिया है। केयर सेंटर का संचालक व बाकी स्टाफ हादसे के बाद से फरार है। हादसे की सूचना नवजातों के स्वजन को नहीं है। बाकी बचे नवजातों का इलाज ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में चल रहा है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात 11.30 विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दो अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर केयर सेंटर से दूर दूर जाकर गिरे।