अकलतरा। विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिख कर अनियंत्रित वाहनों से हो रही सडक़ दुर्घटना की रोकथाम और मालवाहक ओवरलोड गाडिय़ों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही ऐसे वाहनों चालको पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए, निडर होकर सडक़ पर भारी वाहन फर्राटे भर रहे हैं।
अकलतरा विधायक ने बताया कि, विगत एक माह में (चुनाव के दौरान ) ग्राम सोनसरी में 2, रेमण्ड परसदा मोड़ के पास 4, अमरताल में 1 एवं हरदी बाजार रोड बलौदा में पेट्रोल पंप के सामने 2 कुल 9 लोगो की मृत्यु हो चुकी है एवं कई घायल हुए हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र वासियों के लिए अकलतरा विधायक ने पूर्व में भी ओवरलोड, ओवर स्पीड एवं अमानक वाहनो पर कार्रवाई के लिए पत्राचार किया था लेकिन अब तक शासन द्वारा इस पर अंकुश नही लगाया गया है।जिससे अम नागरिको पर आए दिन खतरा बना हुआ है।