कोरबा। जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित बेहरचुआ गांव में भालू द्वारा किये गए हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा घायल ग्रामीण को उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करार दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी द्वारा हमला किये जाने की यह घटना आज सुबह 6 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि बेहरचुआ निवासी सहेत्तर चौहान पिता सहसराम चौहान उम्र 58 वर्ष दिशा मैदान के लिए गांव में स्थित खंभा तालाब के पास गया था तभी उसका सामना पेड़ के पीछे छिपकर बैठे एक खूंकार भालू से हो गया। सहेत्तर को देखते ही भालू ने हमला बोल दिया और उसके पैर को नोंच डाला जिससे लहूलुहान होकर वह घायल हो गया। सहेत्तर ने ग्रामीणों को मदद के लिए गुहार लगाई जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर भालू को भगाने के साथ ही घायल ग्रामीण सहेत्तर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग को घटना की जानकारी मिलने पर उसके अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और घायल ग्रामीण का हालचाल जानने के साथ ही उसे उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि 500 रुपए उपलब्ध करायी।
दंतैल ने लबेद में रौंदी फसल
इस बीच पसरखेत रेंज के केराकछार क्षेत्र में सक्रिय लोनर हाथी बीती रात आगे बढक़र कुदमुरा रेंज के लबेद गांव पहुंच गया है। दंतैल ने यहां पहुंचते ही दो ग्रामीणों के खेतों में लगी धान के रबी फसल को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे दोनों ग्रामीणों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नुकसानी का आंकलन करने में जुट गए हैं।