
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने एक प्राइवेट बैंक के डिप्टी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मुंबई से की गई. इल्जाम है कि आरोपी डिप्टी मैनेजर ने अपने टारगेट को पूरा करने के लिए जालसाजों के फर्जी बैंक खाते खोले थे. आरोपी बैंक कर्मचारी की इस करतूत का खुलासा होने के बाद गुरुग्राम पुलिस के साइबर सेल की टीम मुंबई पहुंची और आरोपी डिप्टी मैनेजर को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, उस बैंक में लगभग पांच ऐसे फर्जी खाते खोले गए, जिनमें साइबर जालसाजों ने लाखों रुपये जमा किए.