जांजगीर। गारंटी में बाइक की बैटरी बदलने की बात को लेकर कोटमीसोनार में ग्राहक और दुकान संचालक के झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दुकान संचालक ने ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की। इधर वारदात के बाद पुलिस ने मामले में दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार कोटमीसोनार निवासी रामगोपाल पटेल बाइक के पाट्र्स बिक्री और रिपेयरिंग करने का काम करता है। लगभग डेढ़ साल पहले गांव में रहने वाला युवक आशीष ठाकुर ने उसकी दुकान से अपनी बाइक के लिए नई बैटरी खरीदी थी। इस बीच रामगोपाल ने उसे बैटरी मेें दो साल की गारंटी होने की बात कही थी, मगर गारंटी डेट पूरी होने से पहली उसकी बाइक की बैटरी खराब हो गई। 25 फरवरी की शाम आशीष बाइक लेकर रामगोपाल के दुकान पहुंचा और गारंटी में बाइक की बैटरी बदलने की बात कही। दोनों के बीच गारंटी की बात को लेकर झगड़ा हो गया।
इसी बीच रामगोपाल ने दुकान में रखे लोहे का सामान उठाया और आशीष के साथ मारपीट करने लगा। इधर मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया। वारदात के बाद आशीष थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी आशीष सिंह की रिपोर्ट पर मामले में रामगोपाल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।