कोरबा। रविवार को जेसीआई कोरबा सेंट्रल की वर्ष 2024 एवं 2025 की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक होटल महाराजा, टीपी नगर में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दिसम्बर माह में प्रस्तावित कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी। नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 31 दिसम्बर को किया जाना तय हुआ। तत्पश्चात पुराने कपड़ों को संग्रहित कर जरुरतमंदो में वितरण सम्बन्धी कार्य पर चर्चा की गयी। नई कार्यकारिणी में चेयरमैन (जेसी भवन) पद पर प्रतीक अग्रवाल, चेयरमैन (मुक्तिधाम) रोहित असरानी, कोषाध्यक्ष सीए टी.एन. बजाज, उपाध्यक्ष-व्यवसाय कपिल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष-स्पेशल प्रोजेक्ट विवेक अग्रवाल और नितेश मोदी, सह-सचिव मोहित सिंघल, सह-कोषाध्यक्ष सीए मोरध्वज गर्ग एवं ग्रीटर पद पर दीपक केवट और हेमंत अग्रवाल का किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल ने की। उपरोक्त मीटिंग में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीए आशीष खेतान, घनश्याम अग्रवाल, मोहित खटोर, आशीष टमकोरिया एवं अंकित केडिया, समन्वयक आनंद रायकवार एवं अंकित टमकोरिया, आई.पी.पी. 2024 सन्नी मित्तल, अध्यक्ष 2024 उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीरेट पूर्व-अध्यक्षा शीतल जलान, अध्यक्षा 2025 सीए आयुषी अग्रवाल, उपाध्यक्ष-प्रबंध निश्चल टमकोरिया, उपाध्यक्ष-समाज सेवा प्रियम अग्रवाल, उपाध्यक्ष-व्यक्तित्व विकास आयुष अग्रवाल, निर्देशक-प्रबंध अतुल सत्पथी, निर्देशक-समाज सेवा अभय अग्रवाल, निर्देशक-व्यक्तित्व विकास अक्षत अग्रवाल एवं निर्देशक-व्यवसाय प्रियंक अग्रवाल उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने किया।