बोड़सरा में हनुमान मंदिर के पास श्याम कार्तिक महोत्सव

जांजगीर चांपा । ग्राम बोड़सरा में श्याम कार्तिक का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पूजा अर्चना के बाद हनुमान मंदिर के पास स्कूल पारा में भगवान श्याम कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित की गई। 27 नवंबर तक यहां विविध कार्यक्रम होगा। यहां यह कार्यक्रम 42 वर्षों से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार साहू ने बताया कि नौ दिनों तक भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाएगी और प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होगा। भजन, कीर्तन, डांस प्रतियोगिता के अलावा 25 नवंबर को कवि सम्मेलन होगा। 26 नवंबर को दिलीप षडग़ी का जसगीत गायन और 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अंतिम दिन 27 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन बाजे गाजे व कर्मा नृत्य के साथ किया जाएगा। इस दौरान तीन दिवसीय बाजार का आयोजन भी होगा। श्याम कार्तिक महोत्सव देखने आसपास के अलावा दूर दराज के लोग भी यहां भगवान कार्तिकेय का दर्शन करने पहुंचते हैं। यह आयोजन बोड़सरा के अलावा सरखों में भी होता है।

RO No. 13467/ 8