हायर सेकंडरी में 9441 और हाईस्कूल में 13353 विद्यार्थी
कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने जिले में तैयारी कर ली है। हायर सेकंडरी और हाई स्कूल परीक्षा में 22794 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इनमें हायर सेकेंडरी में 9441 और हाईस्कूल में 13353 विद्यार्थी हैं जो जिले के शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों से संबंधित हैं।
कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दोनों परीक्षा के लिए कोरबा जिले में कुल 98 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार यह सभी केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं और इनमें से कोई भी संवेदनशील नहीं है। वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी स्थान से नकल के कोई मामले सामने नहीं आए थे। इससे परीक्षा को आदर्श स्थिति में माना गया और इस आधार पर कोरबा में परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी केदो को एक जैसी स्थिति में रखा गया है। हालांकि मापदंड के हिसाब से समय-समय पर परीक्षा के दौरान अधिकारियों के दल के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सके, इसके लिए पहले ही प्राचार्य और शिक्षकों को विधिवत निर्देश दिए गए थे। उनकी कार्यशाला भी लगाई गई और उसमें कई प्रकार से विचार विमर्श करते हुए कठिन विषयों से जुड़ी हुई परेशानी को दूर करने हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई। अलग-अलग विषय से संबंधित कठिनाई और उसका निराकरण करने के लिए विद्यार्थी हेल्पलाइन से ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कोरबा जिले का परिणाम सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की गई है और हम आशान्वित की वर्ष 2025 में यहां की तस्वीर बेहतर होगी।