कोरबा। छपराही पारा चैतमा में कल दोपहर बोर से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। चैतमा चौकी पुलिस ने उभय पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर रिपोर्ट किये जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने के चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत छपराही पारा में कल दोपहर 3 बजे के लगभग सार्वजनिक बोर से पानी भरने को लेकर संतोष रोहिदास एवं विजय रोहिदास के परिवारों के मध्य विवाद होने लगा। विवाद की वजह बोर पर पहले मेरा नंबर आया है इसलिए पहले हम पानी भरेंगे। यह कहते हुए दोनों पक्ष आपस में उग्र वाद विवाद करने लगे। देखते ही देखते इनके मध्य का विवाद एक दूसरे को धक्का देने के साथ शुरू हुआ। बताया जाता है कि विवाद इतना बढ़ा कि विजय रोहिदास उम्र 27 की ओर से उसकी पत्नी रजनी रोहिदास उम्र 25 तथा संतोष रोहिदास उम्र 37 की ओर से उसका भाई राजू रोहिदास भी इस झगड़े में कूद गए और उनके मध्य जमकर मारपीट होने लगी। मामला अप्रिय स्थिति तक न पहुंचे। पड़ोसियों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद दोनों पक्ष चैतमा चौकी पहुंचे। चैतमा पुलिस ने उभय पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के विरूद्ध शून्य पर अपराध क्रमांक 0/23 धारा 294, 506 बी, 323, 34 भादवि के तहत एक राय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू कर दी है।