लंदन। इजरायल और हमास जंग के बीच ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश सड़कों पर फलस्तीनी झंडे लहराने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। इंग्लैंड और वेल्स के पुलिस प्रमुखों को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जिन गतिविधियों को सामान्य परिस्थितियों में वैध माना जाता है, वे वैध नहीं हो सकती हैं।उन्होंने कहा कि ब्रिटेश की सड़कों पर फलस्तीन के झंडे लहराना आतंकवादी कृत्यों का महिमा मंडन करना है। अपने पत्र में ब्रेवरमैन ने लिखा कि ऐसे समय में जब हमास आतंकवादी नागरिकों का नरसंहार कर रहे हैं। अपने पत्र के जरिए ब्रेवरमैन ने आतंकवादी समूह हमास के समर्थन और ब्रिटिश यहूदियों को परेशान करने या डराने-धमकाने के प्रयासों के खिलाफ कानून के इस्तेमाल की बात कही है।यह आदेश तब आया जब इजरायल के समर्थन में गृह कार्यालय भवन पर इजरायल का झंडा फहराया गया। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा कि ब्रिटेन की सड़कों पर यहूदी विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए उम्मीद करती हूं कि पुलिस हमास समर्थकों और डराने धमकाने के प्रयास के खिलाफ कानून का पूरा इस्तेमाल करेगी।सुएला ने पत्र उस संदर्भ में लिखा, जब उत्तरी इंग्लैंड से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति को शेफील्ड टाउन हाल की इमारत पर चढ़ते हुए इजरायली झंडे के स्थान पर फलस्तीन के झंडे लगाते हुए दिखाया गया है।