एनएच 130बी पर लगातार दूसरे दिन दुर्घटना –
कोरबा। अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे संख्या 130बी पर दुर्घटना का सिलसिला जारी है। 24 घंटे के भीतर तानाखार गांव में दूसरी मौत हो गई। खास बात यह है कि 500 मीटर के खास दायरे में इस तरह की घटनाएं हो रही है, जिसे लेकर अब कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आज सुबह 6 बजे के आसपास कटघोरा से 5 किलोमीटर आगे तानाखार में हुई दुर्घटना में एक मिस्त्री की मौत हो गई, इस रास्ते में आवाजाही के दौरान एक गाड़ी खराब हो गई थी जिस पर सुधार करने के लिए सेवाएं ली गई थी। हाईवे पर खड़ी ब्रेकडाउन गाड़ी को बनाने के काम में मिस्त्री जुटा हुआ था। इससे पहले कि वाहन का काम पूरा हो पाता, सुधार में लगा मिस्त्री दुनिया से उठ गया। बताया गया कि समान दिशा से आ रहे एक वाहन ने संबधित वाहन को ठोक दिया। इसके नतीजन चक्के में दबने से उसकी मौत हो गई। हादसा चूंकि सुबह हुआ इसलिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को जानकारी लगते देर नहीं हुई। दुर्घटना के चक्कर में यहां आवाजाही बाधित हुई। सूचना दिए जाने पर कटघोरा पुलिस की टीम यहां पहुंची। आनन-फानन में नीचे दबे हुए मृत मिस्त्री को निकाला गया। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है कि वह कहां से वास्ता रखता है। मृतक का शव कटघोरा सीएचसी के मच्र्यूरी में रखवाया गया है। पहचान और अन्य औपचारिकताओं के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के द्वारा उस वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है जिसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई।
चर्चाएं ऐसी भी… भूतिया जगह है ये
नेशनल हाईवे 130बी पर कई ब्लैक स्पॉट को पिछले महीनों में हटाने का काम किया गया है। इसके बावजूद यहां हादसे हैं कि थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। तानाखार मुख्य मार्ग पर जिस रफ्तार से हादसे हो रहे हैं और लोग काल के गाल में समा रहे हैं। उस पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। लोगों के बीच चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर एक निश्चित दायरे में ही यह सब क्यों हो रहा है। सवाल उठ रहा है कि भूतिया जगह होने के कारण इस तरह की तस्वीरें बार-बार पेश आ रही है।