रामबन। जिले में अमरनाथ यात्रियों को वापस ला रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चलती हुई बस से ही कूदने लगे। बाद में सेना और पुलिस ने रास्ते में बैरियर लगाकर किसी तरह से बस को रोका। वहीं, चलती बस में से कूदने के कारण कुछ श्रद्धालुओं को चोट आई है। बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। श्रद्धालु पंजाब के होशियारपुर के बताए जा रहे हैं। रामबन जिला के नाचिलाना इलाके में सेना, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों की बस को खाई में गिरने से बचा कर बड़ा हादसा टाल दिया। अमरनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की नाचिलाना इलाके में ब्रेक फेल हो गई। बस की ब्रेक फेल होने का पता चलते ही बस में सवार श्रद्धालु घबरा गए और चीख पुकार करने लगे। इसी बीच कुछ यात्रियों ने चलती बस से नीचे छलांग लगा दी। जिससे वह नीचे गिर कर घायल हो गए। बाद में सेना और पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बस का पीछा कर बस के अगले पिछले टायरों के नीचे पत्थर लगाकर किसी तरह उसे रोक लिया। यदि बस नहीं रुकती तो बस गहरी खाई में गिर सकती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। सभी घायल यात्री सुरक्षित हैं, सेना के कैंप में उनका उपचार किया गया है। वाहन पंजीकृत यात्रा जत्था का हिस्सा नहीं था।