• श्रीनगर में एक भंडारे में गए थे श्रमिक, वापस जाते समय कोडियाला के समीप हुआ हादसा

ऋषिकेश।  देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कोडियाला के समीप मुजफ्फरनगर के श्रमिकों से भरी पिकअप का ब्रेक फेल होने से वह पलट गई। इस दौरान पिकप में सवार सभी 13 श्रमिक घायल हुए। जिसमें चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स के लिए रेफर किया गया।