
कोरबा। ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए पुलिस एक्टिव मोड पर है। ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ों पर अपनी उपस्थिति के साथ कई मामलों में कार्रवाई तेज की है। नियम विरूद्ध तरीके से वाहनों में लगाए जा रहे ब्लैक फिल्मों को उतारने के साथ पेनाल्टी की गई। कहा गया कि कई थार गाडिय़ां भी निशाने पर हैं और जल्द उन पर कार्रवाई होगी।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कोरबा में नशे में वाहन चलाने, लापरवाही करने और ट्रिपल सवारी के साथ-साथ कई और मानक का पालन नहीं करने पर बड़ी संख्या में वाहनों पर कार्रवाई की। इस कड़ी में उसके द्वारा कई गाडिय़ों से ब्लैक फिल्म उतारी गई और जुर्माना किया गया। कहा गया कि जो नियम के दायरे में नहीं हैं उस पर एक्शन होगा ही। पुलिस को जानकारी मिली है कि शहर में कई महंगी गाडिय़ां ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल कर रही हैं, उन पर भी एक्शन होगा।